MP में ट्रेन के इंजन को धक्का लगाकर कर्मचारियों ने हटाया
अशोकनगर। मुंगाबली स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें ट्रेन के इंजन को धक्का लगाते हुए कुछ स्टेशन कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं। इंजन को स्टेशन कर्मचारियों के द्वारा धक्का लगाकर पटरी से अलग किया जा रहा है।
वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए आमजन अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए। इसको लेकर अमर उजाला ने अशोकनगर जिले के रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर डीके त्यागी से बात की तो उन्होंने बताया, इंजन खराब हो गया था, जिसको धक्का देकर यार्ड में खड़ा करने ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा, हमारे पास लाइन कम रहती है, इसलिए तत्काल लाइन से हटाना ही पड़ता है। क्योंकि गाड़ियों का निकलना लगा रहता है, इंजन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जब दिक्कत आती है तो मैन पावर धक्का देकर भी पटरी से हटा सकता है। पॉवर इंजन खराब होता है तो दूसरा पॉवर इंजन आकर उसे हटाता है, पर इसको पॉवर इंजन से नहीं हटाया जाता है।