युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खाया जहरीला पदार्थ,हुई मौत
छतरपुर। बड़ामलहरा थाना अंतर्गत ग्राम धनगुवां में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जरीला पदार्थ खा लिया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र के ग्राम धनगुवां की है। जहां गुरुवार को
20 वर्षीय श्रीराम यादव तनय परमलाल यादव ने अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी लगाने और परिजन आनन-फानन में पहले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ामलहरा ले गए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद भी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में युवक का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
परिजन अब तक अनभिज्ञ
परिजनों के मुताबिक युवक ने जहरीला पदार्थ किन कारणों से खाया इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। जहर का पता चलाने और हालात बिगड़ने पर वह पहले उसे अस्पताल लेकर भागे ताकि इलाज हो जाए। उन्हें अब तक ज्ञात नहीं है कि उसने ऐसा क्यों किया।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल मामला संदिग्ध है और पुलिस मार्ग कायम कर मामले जांच में जुट गई है। जांच उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत की वजह क्या था।