MP : शराब के नशे में कुएं में डूबा युवक,हुई मौत
दतिया। उनाव थाना अंतर्गत रिछार गांव में कुएं में डूबने से युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार-रविवार की रात की बताई गई है। पुलिस ने दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस मामले में मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक, रिछार गांव निवासी 30 वर्षीय मृतक पुष्पेंद्र पिता लालाराम अहिरवार शराब पीने का आदि था। कल रात भी वह शराब पीकर गांव में घूम रहा था। लोगो ने उसे गांव के कुएं के पास देखा था। जब देर रात पुष्पेंद्र घर नहीं पहुंचा। तब परिजनों ने उसकी तलाश की।
गांव में पूछने पर लोगों ने उन्हें बताया कि पुष्पेंद्र कुएं के पास बैठा हुआ था। जब कुएं में झांक कर देखा तो शव पानी में तैर रहा था। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराया। वहीं थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि, गांव रिछार में युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं।