सागर : संभागायुक्त डॉ. रावत ने आज कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण कर वहा के प्रमुख वैज्ञानिक एवं हेड डा. के.एस. यादव के साथ बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कृषि तकनीकी के विभिन्न बिंदुओं जैसे सोयाबीन, उर्द, अरहर मक्का, तिल, मूंगफली आदि की उन्नत किस्मों,बीजोपचार एवं खरपतवार, नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी का अनुप्रयोग, बुआई की उन्नत तकनीकी रिज फरो एवं रैज बेड पद्धति, प्राकृतिक खेती के विविध अवयव जैसे जीवामृत, बीजामृत, घनामृत बनाने की तकनीकी, मोटा अनाज, अरहर में 120 दिन में आने वाली किस्म पूसा 16 एवं धान में पूसा बासमती आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की।