जन्मदिन मना रहे दोस्तो में हुआ विवाद , एक दूसरे को मारे चाकू
दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र के यातायात थाने से पुरानी कलेक्ट्रेट जाने वाले एक्सीलेंस स्कूल मार्ग पर शनिवार रात जन्मदिन मना रहे कुछ दोस्तों के बीच आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ गया कि उन्होंने एक दूसरे के पैरों में चाकू मारना शुरू कर दिए।
बाद में आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को बुलाया। इस झगड़े में तीन दोस्त घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। कोतवाली एएसआई प्रेम सिंह ने बताया कि एक्सीलेंस स्कूल मार्ग पर आमतौर पर शाम के समय बहुत सारे लोग घूमने निकलते हैं। यहीं पर कुछ दोस्त एकत्रित थे। उनमें से एक का जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए सभी ने चंदा एकत्रित करके केक बुलाया। केक काटने के दौरान किसी बात पर उनके बीच विवाद हो गया और सभी आपस में झगड़ गए। उन्होंने एक दूसरे पर चाकू चलाई जिसमें अनिकेत असाटी, यश खत्री व प्रभात ठाकुर को कमर के निचले हिस्से में चाकू लगे। पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उन्हें इलाज दिया गया है। अब घायलों के बयानों के आधार पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी।