MP : रेलवे लाइन के पास मिला संदिग्ध हालत में अधेड़ का शव.
दतिया। चिरूला थाना अंतर्गत गांव चितुवा रेलवे लाइन के पास रविवार सुबह 10 बजे एक अधेड़ का शव संदिग्ध हालत में पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के पीएम हाउस में सुरक्षित रखवाया है। मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
चिरुला पुलिस के मुताबिक, सुबह ग्रामीणों ने फोन कर सूचना दी कि, एक अधेड़ का शव मोदी नगर के समीप रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लिया। तलाशी लेने पर शव के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। आसपास पूछताछ करने पर भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवाया गया है।
अधेड़ की उम्र करीब 45 साल के आसपास होगी। जो काले रंग का पेंट और सफेद रंग की शर्ट पहने हुए हैं। अधेड़ की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के थानों में खबर कर दी है। वही पुलिस का मानना है कि अधेड़ किसी ट्रेन से गिर कर घायल हुआ होगा और बाद में उसकी मौत हुई होगी। अधेड़ के के सिर पर गम्भीर चोट का निशान है।