MP ; जंगल में खून से लथपथ मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
दमोह। राजपुरा थाना क्षेत्र के अनगोरी गांव के जंगल में गुरुवार को खून से लथपथ शव पड़ा मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रजपुरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान मनोहर पिता मदन आदिवासी के रुप में की है। शव पर मिले जख्म से अनुमान लगाया गया है कि कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई है। पुलिस फिलहाल इस मामले में साक्ष्य जुटा रही है, ताकि इस बात की प्रमाणिकता हो सके कि यह हत्या है। साथ में इस मामले से जुड़े कुछ संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि युवक की हत्या शराब के नशे में की गई। कयास लगाया जा रहा है कि मृतक • अपने कुछ साथियों के साथ बुधवार शाम को देखा गया था। गुरुवार सुबह उसका शव मिला।
सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में पुलिस के हाथ अहम सबूत लग चुके हैं। जल्द पुलिस हत्या करने वाले आरोपियों का खुलासा कर देगी। रजपुरा थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने बताया कि पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की वजह का खुलासा कर दिया जाएगा। इस मामले में अभी तक पुलिस ने खुलकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन स्थानीय लोगों से खबर मिली है कि रात में 3 लोगों ने साथ बैठकर शराब पी थी। उसमें से एक आरोपी ने मृतक और मृतक के साथी पर कुल्हाड़ी से हमला किया था एक साथी तो बच गया, लेकिन दूसरे की मौके पर मौत हो गई। अभी हाल पुलिस ने आरोपियों के नाम का भी खुलासा नहीं किया है।