पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद में चचेरे भाई ने करदी हत्या
बिलासपुर : सकरी क्षेत्र के ग्राम घुरु में पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान चचेरे भाईयों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते एक भाई ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। स्वजन से पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपित को हिरासत में ले लिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
सकरी क्षेत्र के ग्राम घुरू में रहने वाले यादव परिवार में सोमवार को पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें यादव परिवार के लोग जुटे थे। देर रात खाने-पीने के बाद परिवार के सदस्य आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान विष्णू यादव और बुधा यादव के बीच किसी बात काे लेकर विवाद हो गया। परिवार के सदस्य दोनों काे समझाईश दे रहे थे। इसी दौरान बुधा ने विष्णू पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल विष्णू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। स्वजन उसे अस्पताल लेकर जाने की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। स्वजन ने घटना की जानकारी सकरी पुलिस काे दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। स्वजन से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित बुधा को हिरासत में ले लिया है। उससे हत्या के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। सकरी थाना प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस अमन झा ने बताया कि आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।