निगमायुक्त ने पशुओं को शहर में वापस लाने वाले पशुपालकों के विरुद्ध पुलिस में FIR करने के दिये निर्देश

निगमायुक्त ने पशुओं को शहर में वापस लाने वाले पशुपालकों के विरुद्ध पुलिस में FIR करने के दिये निर्देश

सागर। सागर नगर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत एवं आनंद मंगल गुरु की उपस्थिति में नगर निगम के इंजीनियर, जोन प्रभारी एवं वार्ड दरोगाओं की बैठक लेकर अभी तक किए गए डेयरी विस्थापन कार्य की वार्डवार समीक्षा की ।  बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक शहर के विभिन्न वार्डो में 84 डेरियां शेष रह गई है, जिनका विस्थापन किया जाना है। विस्थापन के लिए डेयरी संचालक बार-बार समय की मांग कर रहे हैं ।निगमायुक्त ने कहा कि 15 मई से लगातार डेयरी विस्थापन की कार्यवाही चल रही है जिसमें अधिकतर डेयरी संचालकों द्वारा शहर हित को दृष्टिगत रखते हुए अपनी डेरियां विस्थापन स्थल रतौना में अथवा अन्यत्र स्थानों पर विस्थापित कर ली हैं तथा कई पशुपालक अभी भी अपनी डेरियां शहर से बाहर नहीं ले जा रहे हैं तथा कुछ पशुपालक अपने जानवरों को पुनः वापस ले आए हैं।

निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि जो पशुपालक अपने जानवरों को पुनः वापस ले आए हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस में एफआई आर कराएं।उन्होंने कहा कि डेयरी विस्थापन कार्य में तेजी लाएं और जिन -जिन वार्ड में डेरियां शेष रह गई है उनको शहर से बाहर विस्थापित करने के लिए अलग-अलग दल बनाए , प्रथम दल जिन वार्डों में 1 से 3 डेयरी शेष रह गई है वार्ड क्रमांक 5,6,8, 9,12,16,17,18,21,24,25,28,32,36,37,39,40,42, 44,45,47,48 मे सुधीर मिश्रा सहायक यंत्री बबलेश साहू उपयंत्री, राजकुमार साहू यंत्री ,दिनकर शर्मा उपयंत्री, संबंधित जोन प्रभारी एवं वार्ड दरोगा रहेंगे। दूसरा दल 3 से अधिक डेरियो को वार्ड क्र.14,20,22,23,30,3,34,35,38 की डेरिंयो को शहर से बाहर विस्थापित करने की कार्रवाई करेगा। दूसरे दल में सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत एवं आनंद मंगल गुरु, संयम चतुर्वेदी, महादेव सोनी उपयंत्री ,संबंधित जोन प्रभारी एवं वार्ड दरोगा रहेंगे।  निगम आयुक्त ने कहा कि जिन दलों को डेयरी विस्थापन कार्य में पुलिस बल की आवश्यकता होगी उन्हें पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा ।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top