आल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ की कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न, पत्रकार हित में हुई चर्चा

आल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ की कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न

पत्रकारों के हितों की रक्षा में सगठन लड़ता रहेगा

बीना। मात्र 2 साल में ही लगभग 7 राज्यों और 22 जिलों में पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़कर पत्रकार कल्याण महासंघ सबसे तेज उभरता हुआ एकमात्र पत्रकारों का संगठन बनता बन रहा हैं। पत्रकार कल्याण महासंघ की कोर कमेटी की बैठक बीना में संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दुबे ने की मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जैन उपस्थित रहे। बैठक में पत्रकारों से जुड़े संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिसमें सागर में प्रस्तावित जुलाई- अगस्त माह में प्रांतीय अधिवेशन किए जाने की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई इसके अलावा पत्रकार कल्याण महासंघ की अन्य जिलों में इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रभारियों की नियुक्तियां की गई। बैठक में पत्रकार कल्याण महासंघ की ब्लाक स्तरीय इकाइयों के गठन और मजबूती पर चर्चा हुई। गौरतलब हैं सागर में होने वाले सम्मेलन में किया जाएगा संगठन की ओर से पत्रकारों को अपनी स्वतंत्रता से समाचार लिखने के लिए एक पत्रिका का प्रकाशन भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके अलावा संगठन के अन्य विषयों को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई इस अवसर पर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा की जल्द ही भोपाल में पत्रकार कल्याण महासंघ द्वारा अधिमान्यता कमेटियां जो पिछले लगभग 9 साल से भंग चल रहे हैं जिस कारण नए पत्रकारों की अधिमान्यता नहीं हो पा रही है इसके लिए एक आंदोलन भोपाल में शीघ्र किया जाएगा इस आंदोलन की रूपरेखा के लिए अनुज मिश्रा को जवाबदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए पत्रकार कल्याण महासंघ लगातार हर स्तर पर लड़ाई लड़ता है चाहे बात सागर के पत्रकारों की हो या फिर टीकमगढ़ में पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना हो सीधी जिले में पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार व थाने में बंद करने की घटना हो इत्यादि सभी घटनाओं को लेकर पत्रकार कल्याण महासंघ ने लगातार पत्रकारों का ना सिर्फ साथ दिया है बल्कि संबंधित लोगों ऊपर कानूनी कार्यवाही भी कराई है।
सगठन के प्रदेश महासचिव गजेंद्र ठाकुर ने कहा पत्रकारों के हितों के संरक्षण की बात अब महत्वपूर्ण है और संगठन पुरजोर तरीके से सगठन से जुड़े प्रत्येक साथी की लड़ाई लड़ेगा, संगठन मिलकर पत्रकारिता के मूल्यों पर चलने वाले पत्रकारों के साथ खड़ा है।
बैठक में अनुज मिश्रा,गजेंद्र ठाकुर, पवन शर्मा, मनीष तिवारी ,राजेश बबेले, नीरज राय प्रवीण श्रीवास्तव, विक्रम सिंह ठाकुर ,नीलेश जैन, मयंक दीक्षित सहित कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top