मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओं की अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर देगी – यश अग्रवाल

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओं की अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर देगी – यश अग्रवाल

सागर। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता के लिए संवेदनशील है। हाल में ही उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से बहनों को आर्थिक तौर पर संबल देने का काम किया तो अब प्रदेश के युवाओं को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के माध्यम से उन्हें अपने पैरों पर खड़े कर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत शहरी व ग्रामीण युवा प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार पाने में सक्षम होंगे। यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने कही।

भाजयुमो अध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार के कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन कोर्सों के लिए अभ्यर्थी का चयन उसकी रुचि और योग्यता के आधार पर होगा। प्रशिक्षण कोर्स के दौरान सरकार की ओर से युवाओं को 8000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक का स्टाइपेंड मिलेगा। यह योजना मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए युवाओं के लिए वरदान साबित होगी।

 

भाजयुमो अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीणों क्षेत्रों में अक्सर युवा संसाधनों की कमी के कारण पीछे रह जाते है। ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस योजनाओं से उन युवाओं को न केवल उनकी मनचाही विधाओं में सीखने का मौका मिलेगा, बल्कि उनको इतना ट्रैंड कर दिया जाएगा कि वे उस विधा काबिल बन रोजगार स्थापित कर सकें। सरकार द्वारा युवाओं को विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि आदि सेवाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अच्छी बात यह है कि इस सीखने के लिए युवाओं एक स्टाइपेंड (राशि) भी मिलेगा।

 

यह मप्र का स्वर्णिम काल है

 

भाजयुमो अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि मप्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा सरकार संकल्पबद्ध है। माननीय शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने योजनाओं के माध्यम से निम्न वर्ग, दूरस्थ ग्रामीणों क्षेत्रों में रहने वाले किसान, महिलाओं, आदिवासियों जनसमुदायों के उत्थान में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा, लैपटॉप, साइकिल प्रदान की जा रही है। युवाओं के लिए रोजगार के स्थापित करने के लिए उन्हें अपनी विधा में कुशल बनाने के लिए योजना चलाई जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री की मंशा है कि यही युवा कुशल शिल्पकार बनकर प्रदेश का नव निर्माण करेंगे। यह मप्र का स्वर्णिम काल है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top