भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में चिक्कोड़ी ब्लॉक के हिरेकुंड में नंदी पर्वत पर दिगंबर जैन आश्रम में विराजमान आचार्य नंदी महाराज जी की हत्या की उच्चस्तरीय जांच कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही हेतु माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सागर। भगवती मानव कल्याण संगठन एक अखिल भारतीय रजिस्टर्ड जनकल्याणकारी अध्यात्मिक संगठन है जिससे देश के लाखों करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं समाज में आपसी भाईचारा बनाने नशा,मुक्त,मांसाहारमुक्त,चरित्रवान एवं चेतनावान समाज के निर्माण के लिए एवं जातिभेद,छुआछूत,संप्रदायिकता एवं सामाजिक बुराई को दूर कर सभी के बीच में जाति,धर्म,संप्रदाय को एक सूत्र में प्रोता हुआ समाज के बीच में आध्यात्मिक वातावरण निर्मित करने का प्रयास कर रहा है, संगठन के संस्थापक संचालक योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज जी के दिशा निर्देशन में दिनांक 17/07/2023 को सागर कलेक्ट्रेट पहुंचकर विगत दिनों कर्नाटक प्रदेश के चिक्कोड़ी ब्लॉक के हिरेकुंड में नंदी पर्वत पर दिगंबर जैन आश्रम में विराजमान आचार्य काम कुमार नंदी जी महाराज की अपहरण कर हत्या कर दी गई जिसकी भगवती मानव कल्याण संगठन घोर निंदा करता है, हमारे सनातन धर्म संस्कृति पर संतों की हत्या होना बहुत बड़ा प्रहार है जो सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने वाले लोगों एवम संगठन के लिए दु:खद है जो हमारे धार्मिक संस्कृति सद्भावना को आगे बढ़ाते हैं ऐसे संतों मुनियों पर होने वाले जघन्न अपराधों को भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी अतः प्रधानमंत्री जी से इस ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया जाता है कि दिगंबर जैन आचार्य कामकुमार नंदी जी महाराज की हत्या की उच्च स्तरीय जांच कर अपराधिक अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें अन्यथा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन देश स्तर पर बहुत बड़ा आंदोलन करेगी के लिए बाध्य हो जाएगी।
उक्त ज्ञापन में भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद दीक्षित जी निरन सिंह लोधी जी श्री विनय कुमार सेन रूपेश सेन प्रांतीय प्रवक्ता युवा मोर्चा भानु प्रताप सिंह युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष दिगंबर जैन समाज के संयोजक श्री अनिल जैन नैनधरा जी श्री अजय जैन, श्री शैलेंद्र जैन गोपालगंज हार्डवेयर वाले एवं भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समस्त जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।