महिला के साथ होटल में खाना खा रहे बैंक सुरक्षाकर्मी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

दतिया : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सुरक्षा गार्ड को एक महिला और उसके बेटे ने बीच चौराहे पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा। बैंक सुरक्षा ‘कर्मी को वर्दी में पिटते देख पहले तो लोग उसे पुलिस कर्मचारी मान रहे थे लेकिन बाद बैंक सुरक्षा कर्मी के रूप में उसकी पुष्टि हुई। गार्ड की पिटाई देखने के लिए लोगों की चौराहे पर भीड़ जमा हो गई और चौराहे से लेकर रिंग रोड तक लंबा जाम लग गया। बैंक सुरक्षा कर्मी चौराहे पर एक होटल में महिला के साथ खाना खा रहा था तभी महिला का लड़का आ गया और गुत्थम गुत्था शुरू हो गई। कोतवाली पुलिस ने गार्ड की रिपोर्ट पर मां बेटे पर प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर के मुरार निवासी धर्मेंद्र (52) पुत्र अमर सिंह नागर शहर की रामनगर कॉलोनी में रहता है और यहां एसबीआई में सुरक्षा गार्ड है। बुधवार को शाम साढ़े चार बजे करीब भांडेर निवासी गिरजा प्रजापति और उसके बेटे अमरदीप प्रजापति ने सुरक्षा गार्ड धर्मेंद्र को दुकान के बाहर दौड़ा दौड़ाकर पीटा। जिससे मारपीट में सुरक्षा गार्ड का सिर फूट गया और उसकी पूरी खाकी बर्दी खून की धारा में गीली हो गई। मारपीट के बाद सुरक्षा गार्ड कोतवाली पहुंचा और गिरजा व उसके बेटे अमरदीप पर प्रकरण दर्ज कराया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुरक्षा गार्ड धर्मेंद्र होटल के अंदर महिला के साथ खाना खा रहा था तभी उसके बेटे ने देख लिया। इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top