आदिवासी समुदाय के शमशान की भूमि पर घटित घटना से क्षुब्ध होकर अनेकों युवा हुये कांग्रेस पार्टी में शामिल
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने तिरंगा गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में किया स्वागत
कांग्रेसजन सम्भाग कमिश्नर को आज सौंपेगे ज्ञापन
सागर। नरयावली विधान सभा क्षेत्र के ग्वारीपुरा कुड़ारी गांव में खनन माफियाओं द्वारा आदिवासी समुदाय के शमशान की जमीन पर अतिक्रमण व अवैध उत्खनन कर शवों को खोद कर ले जाने की घटना से क्षुब्ध होकर नरयावली विधान सभा क्षेत्र के अनेकों युवाओं ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जहां पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंन्द्र कुर्मी,युवा काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशरफ खान आदि ने युवा कांग्रेस नेता सुरेन्द्र मोनू राजपूत के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालें मोनू गर्ग,श्रीकांत पांडे,शरद तिवारी,ओम तिवारी, राहुल विश्वकर्मा,राम मिलन उपाध्याय, उधम राय, संदीप साहू, प्रहलाद विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, प्रमेन्द्र सिंह, कृष्णा बरैया, विक्रम रजक, सुखदेव राय, रविकांत चौबे आदि युवाओं का तिरंगा गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया। कांग्रेस द्वारा ग्राम ग्यारीपुरा कुड़ारी की घटना को लेकर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में आज सोमवार को सम्भाग कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा जावेंगा। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में रवि उमाहिया, कोमल सिंह, एड.वीरेन्द्र चौधरी,सन्दीप चौधरी, निहाल पाण्डेय,दीपक कुर्मी,मुकेश सूर्यवंशी, सौरभ लोधी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
यह था मामला
ग्रामीणों ने बोला था शमशान घाट भी नही छोड़ा उत्खनन माफियाओं ने
जिले ग्वारीपुरा कुड़ारी गांव में अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने उठाई थी आवाज, आदिवासी बाहुल्य ग्राम में अवैध उत्खनन को लेकर गांव के लोग लामबंद हो गए ग्रामीणों के आरोप है कि अवैध उत्खनन में शमशान घाट हिस्से को भी नुकसान हुआ है, ग्रामीणों ने इस वाबत ज्ञापन भी प्रशासन को सौपा था