प्रेम विवाह से नाराज भाईयो ने सरेराह गोली मारकर बहन की हत्या करदी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रिश्तों के खून का एक मामला सामने आया है, जिसके चलते बुधवार को ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही एक महिला को सरेराह उसके भाइयों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे भाई घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने हत्‍यारे भाइयों की धरपकड़ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि झूठी शान के चलते इस ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दिया गया है, क्योंकि मृतक महिला ने 2 साल पूर्व गांव के ही एक युवक से लव मैरिज की थी, जिससे मृतक महिला के परिजन नाराज बताए जा रहे थे.

दरअसल घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना गांव की है, जहां फरहाना नाम की एक महिला को उसके भाइयों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद महिला की हत्‍या के आरोपी भाई मौके से फरार हो गए

बताया जा रहा है कि मृतक महिला फरहाना ने 2 वर्ष पूर्व गांव के ही शाहिद नाम के एक युवक से प्रेम विवाह किया था. जिसके चलते मृतक महिला के परिजन इस विवाह से नाखुश बताए जा रहे थे.

आशंका जताई जा अपनी झूठी शान के चलते ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दिया है. बहरहाल इस मामले में मृतक महिला के देवर साकिब का आरोप है कि गोली मार दी. साकिब ने बताया कि वह पार्लर में जा रही थी. इसी दौरान साजिश रचते हुए उसे घेर लिया गया और फिर गोली मार दी गई. साकिब ने आरोप लगाया कि घटना को अंजाम देने वालों में सलमान, धारा, नोमान, फरमान और मेहरबान था. इन सब ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. साथ ही उसने कहा कि कोई रंजिश नहीं थी, बस उनकी कोर्ट मैरिज हुई थी और इस वजह से ही यह हुआ.

इस मामले में सीओ बुढाना विनय कुमार गौतम का कहना है कि मृतक महिला फरहाना अलीपुर अटेरना गांव की रहने वाली थी. महिला की यहीं के एक लड़के के साथ लव मैरिज हुई थी, जो कि इन्‍हीं की बिरादरी का था. बाद में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. इस शादी से लड़की का परिवार नाखुश था. अभी दोनों यहां रहने आए थे. उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें समझाया भी गया था, लेकिन महिला के बाद अंदर से रंजिश रखे हुए थे. लड़की के सगे भाइयों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में अभी 5-6 लोगों के नाम आ रहे हैं. पुलिस की दो टीम बनाई गई है और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top