छतरपुर शहर के थाना सिविल लाईन के 2 अलग-अलग प्रकरण में फरार चल रहे हत्या और हत्या के प्रयास के आरोपियों को अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है। जहां ग्राम बगौता मे हुई दीपक सैनी की हत्या के आरोपी मुन्ना चंदेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, सनसिटी कॉलोनी इलाके के अमर पटेल पर हुए तलवार से जान लेवा हमला के आरोपी बक्कल वर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
सिविल लाइन TI कमलेश साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस एवं फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने की मुहिम के चलते कार्यवाही करते हुए ग्राम बगौता के दीपक सैनी की हत्या करने के उद्देश्य से चार आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। जहां घायल दीपक सैनी की इलाज के दौरान ग्वालियर मृत्यु हो जाने से थाना सिविल लाइन में धारा 294,302,427,34 IPC का मामला दर्ज किया था।
30 जून 2023 को प्रकरण का मुख्य आरोपी मुन्ना सिंह चंदेल बगौता निवासी को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। मामले के अन्य तीन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं।
307 का आरोपी गिरफ्तार
अब से एक माह पहले सनसिटी के सामने अमर पटेल पर 4 व्यक्तियों द्वारा तलवार से किया गया। थाजिस पर धारा 307, 34 IPC का मामला दर्ज किया गया है। जिस पर प्रकरण का मुख्य आरोपी बक्कल वर्मा को सिविल लाईन पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा जेल दिया है। मामले में अन्य तीन आरोपी अभी भी फरार हैं।
कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाइन छतरपुर और टीम के SI धर्मेंद्र सिंह जौनवार, प्रधान आरक्षक हरचरण राजपूत, प्रमोद नायक, बृजेंद्र गुप्ता, आरक्षक नरेश सिंह, धर्मेंद्र, 7 चंद्र शेखर, राज किशोर, युवराज, भूपेंद्र यादव, मुकेश, दिनेश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा है।