सागर। कलाकारों की प्रतिभा को नई उड़ान देने सात दिनों की चारकोल पोट्रेट वर्कशॉप 25 जून से 1 जुलाई 2023 समय शाम 5 से 6 तक “कलाभवन” रामपुरा सागर में आयोजित की जा रही है जिसमें कलाकारो को प्रशिक्षक हेमत ताम्रकार द्वारा चारकोल स्टिक की सहायता से सोन पेपर परशीट पर पोट्रेट बनाना सिखाया जा रहा है वर्कशॉप के आयोजक स्वाति हलवे ने बताया कि उपयोग में आ रही संपूर्ण सामग्री कला भवन की और से उपलब्ध करायी गई है।
कला की इस नवीन विधा को कलाकार उत्साह से आत्मसात कर रहे है। कर्मशाला में 15 से 45 तक के चित्रकारी अपनी प्रतिभा को निखार रहे है, चारकोल वर्कशॉप सागर शहर में प्रथम बार आयोजित की जा रही है।
1 जुलाई 2023 शनिवार को कार्यशाला का समापन शाम 6 बजे हुआ और इसी कडी में नवोदित कलाकारों के उत्साह वर्धन हेतु कार्यशाला में बनाये गये सभी चित्रों को प्रदर्शनी के माध्यम से सिटी स्टेडियम में प्रस्तुत किया जा रहा है। रविवार को शाम 4-8 बजे चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई, अतिथियों में डॉ नीलिमा पिंपलापुरे, नम्रता पिंपलापुरे, डॉ सरोज गुप्ता, डॉ वंदना गुप्ता, नूतन पौराणिक, रेनू कटहल, दर्शनी बिलहरा, संध्या डेंगरे, संध्या सरवटे, राजेश कटारे, संजय श्रीवास्तव, अजय लंबरदार, इंजी राहुल सराफ, संजीव कटहल, विनोद ठाकुर, डॉ प्रफुल्ल हलवे राहुल एवं आयोजक स्वाति हलवे, आर्टिस्ट हेमंत ताम्रकार आदि लोग मौजूद थे