जंगल की जमीन पर कब्जा करने पर पिता और तीन बेटे सहित 6 गिरफ्तार

MP : जंगल की जमीन पर कब्जा करने पर पिता और तीन बेटे सहित 6 गिरफ्तार

सागर। मालथौन वन परिक्षेत्र के मडावन गौरी बीट में वन भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की है। आरोपियों ने जंगल की जमीन को खेती योग्य भूमि बना लिया था। वन विभाग की टीम ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे दो बाइक जब्त की हैं। आरोपियों में पिता और उसके तीन बेटे भी हैं। उत्तर वन मंडल के तहत आने वाले मालथौन वन विभाग के बरोदिया कलां सर्किल में पिछले कई दिनों से बाहरी लोगों के द्वारा वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती योग्य भूमि बनाया जा रहा है। वन विभाग की टीम मडावन गौरी पहुंची, जहां वन भूमि की जमीन पर कब्जा करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो वन विभाग की भूमि पर लगे करीब 10 पेड़ों को काटकर उस पर अतिक्रमण कर उसे खेती योग्य बनाने के लिए तैयार कर रहे थे। आरोपियों से वन विभाग की टीम ने दो बाइक एवं कुल्हाड़ी जब्त की है।

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने वाले पिता और उनके तीन बेटों सहित 6 लोगों को पकड़ा है। इनमें कुद्दू पिता हरकिशन आदिवासी (64), गोविंद पिता कुद्दू आदिवासी (34), राघवेंद्र पिता कुद्दू आदिवासी (44), आजाद पिता कुद्दू आदिवासी (30) चारों निवासी सियाखेड़ी थाना खुरई देहात, दीपेश पिता नंदलाल अहिरवार (18) निवासी गौरझामर, नीलू पिता उत्तम अहिरवार (20) निवासी जगदीश बमोरी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इनकी रही भूमिका

कार्रवाई के दौरान रेंजर बीएन सोलंकी, डिप्टी रेंजर राजकुमार अहिरवार, डिप्टी रेंजर जीपी साहू, वनरक्षक सत्येंद्र जैन, देशराज यादव, नरेंद्र यादव, अखिलेश राय,दिनेश कुशवाहा, देवेंद्र यादव की भूमिका सराहनीय रही है। जांच अधिकारी डिप्टी रेंजर आर के अहिरवार ने बताया कि मुखबिरों की सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया। मड़ावन गौरी बीट में कुछ लोग वन भूमि पर कब्जा करते हुए दिखे। इनकी घेराबंदी कर पकड़ा गया। सभी आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top