5 लुटेरे एक घर में घुसे अलमारी खोली, मकान मालिक जागे हाथापाई हुई, लूट का मामला पुलिस ने चोरी बताई

5 लुटेरे एक घर में घुसे अलमारी खोली, मकान मालिक जागे हाथापाई हुई, लूट का मामला पुलिस ने चोरी बताई

सागर। थाना नरयावली अन्तर्गत जरुवाखेड़ा में सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे एक घर में चड्डी बनियानधारी गिरोह ने धावा बोल दिया। गैंग के 5 सदस्य पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और जैसे ही उन्होंने अलमारी का ताला खोलने की कोशिश की तो मकान मालिक राजेश पिता डॉ ऋषव की नींद खुल गई उन्होंने एक चोर को दबोच लिया। जिस पर अन्य बदमाशों ने उनका गला दबाने का प्रयास किया। शोरगुल हुआ तो उनकी बहन व मां जाग गईं। वे उन्हें बचाने पहुंची तो बदमाशों ने उनसे भी मारपीट की। संघर्ष के बीच डर के कारण बदमाश भाग गए हिम्मत के आगे चोरो के हौसले पस्त पड़ गए। जिससे वे कोई भी कीमती सामान अपने साथ नहीं ले जा पाए ।

पुलिस बदमाशों को चोर बता रही है, जबकि 5 लुटेरो ने मारपीट कर लूट की कोशिश की जरुवाखेड़ा चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव ने बताया कि राजेश जैन की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी के प्रयास व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। जरुवाखेड़ा में 1 सप्ताह पहले सिद्धक्षेत्र ठाकुर बाबा मंदिर की तिजोरी का ताला तोड़कर चोर 35 हजार नकद व चांदी के तीन मुकुट ले गए थे। इसी गिरोह पर चोरी का संदेह जताया जा रहा है, घने घुंघराले बाल वाले पांचों बदमाश पहलवान जैसे थे और साथ में लोहे की मोटी राडे लेकर आये थे जिनसे दरबाजे तोड़े लॉक तोड़ा।

राजेश ने बताया कि आहट से नींद खुली तो 4-5 लोग अलमारी खोल रहे हैं। मैंने एक बदमाश को पीछे से दबोच लिया। उसके साथी मुझ पर टूट पड़े मां व बहन आई तो उनसे भी मारपीट करने लगे। पांचों पहलवान जैसे दिख रहे थे। उनके बाल घुंघराले थे मैंने बदमाश को तसला मारकर भाई को बचाया राजेश की बहन कविता ने बताया कि बदमाश भाई को दबोचे थे। मारपीट कर रहे थे। मैंने पास में रखा तसला मारा तब उन्होंने भाई को छोड़ा। एक ने गुलेल से मां पर हमला किया। वे बैठ गईं जिससे पत्थर नहीं लगा। गैंग बाहरी लग रही है। सभी चड्डी बनियान में थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top