बंडा में पानी के विवाद पर युवक की हत्या,आरोपी दिल्ली भागने की फिराक में

बंडा में पानी के विवाद पर युवक की हत्या

सागर। बंडा थाना अन्तर्गत ग्राम बरा में कुएं से पानी भरने की बात पर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड और डंडों से मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गयी, घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए सागर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या करने के बाद दिल्ली भागने की फिराक में स्टेशन पहुंचे थे। पुलिस आरोपियों को बंडा थाने लेकर पहुंची है।


पुलिस के अनुसार फरियादिया कमलाबाई पति मूलचंद अहिरवार उम्र 45 साल निवासी बरा ने शुक्रवार को पुलिस चौकी बरा पहुंचकर शिकायत की शिकायत में बताया कि जेठ रामकिशन अहिरवार का परिवार उसके परिवार को शामलाती कुआं का पानी नहीं भरने देते हैं। जिसको लेकर उनके बीच विवाद चल रहा है। शुक्रवार को वह कुआं पर पानी भरने गई तो जेठ रामकिशन अहिरवार, उसके बेटे हनुमत अहिरवार, बेटी लल्लीवाई और मीरा अहिरवार ने गालीगलौज शुरू कर दी। तभी फरियादियां का बेटा सुरेश मौके पर पहुंचा और गाली देने से मना किया। गांव के लोगों को जोड़ने की बात कही। इसी बात पर आरोपी रामकिशन हाथ में कुल्हाड़ी, हनुमत रॉड और लल्लीवाई व मीरा अहिरवार डंडे लेकर आई और सुरेश को घेरकर मारपीट करने लगे। मारपीट होते देख बचाने के लिए कमलाबाई पहुंची तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की। कुल्हाड़ी व डंडों से मारपीट में आई गंभीर चोटों के कारण सुरेश पुत्र मूलचंद अहिरवार निवासी बरा की मौत हो गई।
वारदात सामने आते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपी गांव से भाग निकले थे। जिनकी तलाश में पुलिस ने टीमें गठित कर पथरिया, गढ़ाकोटा, सागर रवाना की। तभी मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पथरिया, गढ़ाकोटा, मकरोनिया सागर के रास्ते दिल्ली भागने की फिराक में हैं। ऐसे में पुलिस टीमें बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसी दौरान सागर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए आरोपी रामकिशन अहिरवार, हनुमत अहिरवार, लल्लीवाई अहिरवार और मीरा अहिरवार सभी निवासी बरा को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों को पकड़कर पुलिस बंडा थाना लेकर पहुँचे जहां पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है हत्या के प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top