पिपरिया : मंगलवारा थाने से सटे गांव में गुरुवार रात अधेड़ आदिवासी महिला के साथ गैंग रेप हुआ। उसके बाद उसकी जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार रात मामले का खुलासा कर दिया। संगीन घटना का पता चलते ही नर्मदापुरम एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह ने घटना स्थल का मुआयना कर मामले का जल्द खुलासा करने निर्देश दिए थे।
फरियादी की रिपार्ट पर शुक्रवार रात थाना पिपरिया में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 376.302 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया। एसडीओपी अजय वाघमारे, थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने टीम गठित कर मामले की तफ्तीश शुरू की थी। पंजाब प्रांत से आए हार्वेस्टर मालिक और दो अन्य संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो मामले की परते खुलती गई।
शराब पार्टी के बीच दिया घटना को अंजाम
टीआई ने बताया कि 22 जून की देर शाम तीनों आरोपियों ने शराब पार्टी की। उसके बाद महिला के साथ मिलकर बांटी बनाई। इसी दौरान जगमेल सिंह उर्फ रिंकू और हरदीप सिंह ने महिला को घर के पीछे खेत में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। फिर दर्शन सिंह ज्यादती करने पहुंचा, तो महिला ने विरोध किया।
दर्शन सिंह ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए।महिला ने कहा कि तुम्हारी हरकत के संबंध में सभी को बताऊंगी। यह सुनकर तीनों डर गए और दर्शन ने महिला की गर्दन तोड़ उसकी हत्या कर दी। आरोपी को 24 जून को गिरफ्तार कर धारा 376 (डी) गैंग रेप, हत्या और एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
गैंग रेप के आरोपी जगमेल सिंह उर्फ रिंकू पिता जीत सिंह जाट (38), दर्शन सिंह उर्फ दर्शी पिता रामसिंह जाट (38) दोनों निवासी गलवटी तह नामा जिला पटियाला पंजाब और गांधी उर्फ हरदीप सिंह पिता राजविंद्र सिंह रविदास (25) निवासी ग्राम गुदाईया जिला पटियाला पंजाब को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मामले को इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
इस केस में उनि गौरीशंकर मांझी, राजेंद्र सिंह कुशवाहा, सोनम ‘साहू, सउनि प्रकाश राजपूत, आर सुनील मरकाम, राममोहन अमरदास, अजय चौहान, अंजली, आर अजमेर सिंह परिहार संदीप चौधरी मनोहर दायमा, अफसर खान की उल्लेखनीय भूमिका रही