मुख्यमंत्री श्री चौहान का छतरपुर हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छतरपुर के गौरव दिवस एवं लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज छतरपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री चौहान का हेलीपैड पहुंचने पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत सहित बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, बिजावर विधायक श्री राजेश शुक्ला और अन्य जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी अगवानी कर स्वागत किया गया। बाद में मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए हेलीपैड से बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम रवाना हुए।