अज्ञात बदमाशो ने इंजीनियरिंग छात्रों पर चाकू से किया हमला ,वजह जानिए …

भोपाल : कमला नगर थाना क्षेत्र में राहुल नगर मल्टी के पास सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तीन अज्ञात बदमाशों ने इंजीनियरिंग छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया। सिर व हाथ में चाकू लगने से दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंजीनियरिंग छात्र अपनी दोस्त की जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे कि तभी बदमाशों ने शराब पीने के लिए अड़ी डालते हुए रुपयों की मांग की। नहीं देने पर उन्‍होंने छात्रों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक नेहरू नगर निवासी अमन ठाकरे (19) राधारमण कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। वह यहां किराए के मकान में रहता है। अमन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 12 जून को उसके दोस्त का जन्मदिन था। लिहाजा वह बर्थडे पार्टी के लिए उसके घर हर्षवर्धन नगर गया था। जन्मदिन मनाने के बाद रात करीब सवा एक बजे अमन अपने दोस्त देवेन्द्र कुरवे व अनुज के साथ अपने घर नेहरू नगर वापस आ रहा था। तभी रास्ते में राहुल नगर मल्टी के पास मेन रोड पर तीन अनजान युवक मिले। उनमें से एक युवक पास चाकू था। वे तीनो युवक अमन व उसके दोस्तों से शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे। इंकार करने पर उन लोगों ने देवेन्द्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। छात्रों ने अपने दोस्त को बचाने का प्रयास किया तो उनमें से एक युवक ने अमन के हाथ व सिर पर चाकू मार दिया। उसी लड़के ने देवेन्द्र की आंख के ऊपर व बाएं हाथ पर चाकू से वार कर दिया। अनुज ने किसी तरह बीच-बचाव किया। अमन के मुताबिक बदमाश युवक कह रहे थे कि अब मिले तो जान से मार देंगे। उसके बाद बदमाश चाकू लहराते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि लहूलुहान हालत में देवेन्द्र व अमन इलाज के लिए जेपी अस्पताल पहुंचे थे। वहां से उन्हें हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस जब हमीदिया अस्पताल पहुंची तो पता चला कि उनका दोस्त दोनों को इलाज के लिए नर्मदा अस्पताल ले गया है। पुलिस नर्मदा अस्पताल पहुंची और फरियादी व उसके दोस्तों के बयान दर्ज किए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top