होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सड़क निर्माण कंपनी के अवैध खनन से हुई दो किशोरो की मौत

उज्जैन  : भैरवगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम कालियादेह के समीप गुरुवार दोपहर दो किशोरों की तालाब में डूबने से मौत हो गई ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

उज्जैन  : भैरवगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम कालियादेह के समीप गुरुवार दोपहर दो किशोरों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। उज्जैन-गरोठ रोड बना रही कंपनी द्वारा तालाब में से किए गए अवैध खनन कर गहरीकरण कर दिया गया।

इसे लेकर ग्रामीणों में भी खासा आक्रोश है। मामले में पुलिस का कहना है कि तहसीलदार अवैध खनन की जांच करेंगे। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। बता दें कि गुरुवार को कालियादेह महल गांव के समीप जैथल रोड पर बने तालाब में नहाने के दौरान गांव के दो किशोर गोपाल उर्फ राघव चौधरी व विनीत चौधरी की डूबने से मौत हो गई थी।

RNVLive

दोनों के शवों को देर शाम तालाब से निकाला गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि उज्जैन-गरोठ रोड बना रही कंपनी के द्वारा अवैध खनन किया गया है। तालाब से हजारों डंपर मिट्टी व मुरम निकाली गई है।

इससे तालाब की गहराई काफी अधिक हो गई है। शुक्रवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने स्वजन को सौंप दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि मामले में कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।

RNVLive

वहीं टीआइ प्रवीण पाठक का कहना है कि अवैध खनन संबंधी जांच तहसीलदार करेंगे। फिलहाल दोनों किशोरों की मौत के मामले में स्वजन को आर्थिक सहायता दी गई है। जांच में लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है।

Total Visitors

6188707