एक नजर में……
मध्यप्रदेशके छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा बस स्टैंड पर मामूली लेन-देन को लेकर तीन लोगों के द्वारा एक शख्स की बेरहमी से पिटाई की गई। पिटाई का यह मामला कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।
विस्तार से…..
छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा बस स्टैंड पर मामूली लेन-देन को लेकर तीन लोगों के द्वारा एक शख्स की बेरहमी से पिटाई करने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से दो युवक एक शख्स के साथ मारपीट कर रहे हैं। दरअसल, वीडियो एक दिन पुराना है, जिसने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स के साथ मारपीट की गई है उसका नाम जगदीश साहू है जो मूलता अमरवाड़ा का रहने वाला है। वहीं, मारपीट करने वाले में सिंगोडी निवासी नवीन जैन उसका बेटा निशंक जैन और गगन जैन है।
दरअसल, जगदीश साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके मंझले भाई ने सिंगोड़ी के नवीन जैन से कॉन्प्लेक्स बनाने के लिए मुरम डलवाई थी। मंझेले भाई का निधन हो चुका है ऐसे में पैसे को लेकर नवीन जैन से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उन्होंने आज बस स्टैंड की होटल से खींच कर उनके साथ बेरहमी से पिटाई कर दी। यहां पर काफी भीड़ थी, लेकिन सभी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे और उसकी पिटाई होती रही। पीटने के बाद भी पुलिस ने बना दिया मामला…
सारे मामले में अमरवाड़ा पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है। दरअसल, पीड़ित जगदीश यादव का कहना है कि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से तीनों बाप बेटों ने उसके साथ बेरहमी से पिटाई की बावजूद इसके जब वह थाने गए तो थाने में पुलिस में उल्टा उसके ऊपर भी काम पर केस बना दिया। ऐसे में सवाल उठता है कि किस तरह से पुलिस काम कर रही है।