होटल में रुके लड़के लड़कियों को ऐसे करते थे ब्लैकमेल, मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Mp : पुलिसकर्मी बनकर होटल में रुके लड़का लड़कियों को ब्लैकमेल किया है. बदमाशों ने होटल के रजिस्टर से होटल में रुकने वाले लड़का लड़की की आईडी और कांटेक्ट नंबर की डिटेल ले ली. इसके बाद उन्हें फोन कर धमकाया और रुपयों की डिमांड करने लगे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाकर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

विस्तार से .

जबलपुर में लड़के-लड़कियों को ब्लैकमेल करने की खबर सामने आई है. यहां कुछ युवकों ने ब्लैक मेलिंग का नया तरीका इजाद किया है. वो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर होटल में गए. वहां रुके लड़का-लड़की की आईडी की तस्वीर ली. फिर उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपए वसूलने के लिए धमकाया हैं. हैरत की बात ये है कि जो आरोपी पकड़े गए वो नाबालिग हैं. ।

जबलपुर के माढोताल इलाके में ब्लैक मेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक चार लड़के पुलिस आरक्षक बनकर होटल पहुंचे. यहां बदमाशों ने गुमशुदा लड़का लड़की की तलाश करने की बात कही. इसके बाद होटल के रजिस्टर से होटल में रुकने वाले लड़के और लड़कियों के मोबाइल नंबर ले लिए. फिर इन लोगों ने उनकी आईडी की तस्वीर भी ली. फिर कुछ देर बाद आरोपियों ने लड़के-लड़कियों को फोन करके ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. ऐसे ही एक पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर दी.

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर कर रहे थे ब्लैकमेल

चार लड़के सुबह 6 बजे होटल में पहुंचे थे. उन्होंने लड़का और लड़की को तलाश करने की जानकारी दी. इसके बाद मैनेजर राजकुमार पटेल को धमकाते हुए उनसे होटल में ठहरने वाले लोगों की आईडी और पते दिखाने का दबाव बनाया. इसके बाद उनकी आईडी और कांटेक्ट नंबर की फोटो खींचकर वहां से चले गए. कुछ देर बाद होटल में रुके हुए एक लड़के को फोन करके धमकाया और 2 लाख रुपए की मांग करने लगे. पहले तो पीड़ित युवक उनकी धमकियों से डर कर पैसे देने तैयार हो गया, लेकिन बाद में उसने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करवा दी.

दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इस दौरान आधी रात को जब दो नाबालिग पैसे लेने के लिए शिकायत करने वाले युवक के पास आए तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी रीना पांडे के मुताबिक दो नाबालिग गिरफ्तार किए गए हैं. इनके खिलाफ पहले से हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को आशंका है इस गिरोह में कई और युवा शामिल हो सकते हैं. इनसे बाकी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top