सागर में सूने मकान में चोरी, लाखो के सोने चांदी के आभूषण और नकदी ले उड़े चोर

सागर। नही थम रहे चोरी के मामले, नगर में जगह जगह चोरी की वारदातें हो रही है हालांकि पुलिस कई मामलों में खुलासे भी कर देती है और कई सालों से पड़े रहते हैं जिनमें कोई सुराग नही लग पाता है

ताजा मामले में शहर के गोपालगंज थाना अंतर्गत बालक काम्प्लेक्स कॉलोनी में निवारण शुभम श्रीवास्तव के घर में बीती रात चोरों ने घर का ताला चटका के सोने चांदी के आभूषण और करीब 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया, बताया जा रहा है मकान मालिक मथुरा गए हुए थे और इसी दौरान चोरी हो गयी

https://fb.watch/loM9ZIPk35/?mibextid=Nif5oz

सूचना पर गोपालगंज पुलिस मौके पर पहुँची है और जांच दल फिंगर प्रिंट आदि लेकर आगे की तफ्तीश कर रही है।

 

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top