काम के लिए खेत पर जाने का बोलकर घर से निकली नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला का रक्तरंजित शव निवाड़ी जिले की जेरोन तहसील के रौतेला खिरक के जंगलों में मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
निवाड़ी जिले के जेरोन में रहने वाली नवविवाहिता नीता केवट का शव रौतेला खिरक के जंगलों में मिला। बता दें कि इसी साल 15 मई को नीता केवट की शादी हुई थी। नीता 7 जून को अ घर से खेत पर जाने का बोलकर निकली 2 दौरान कल रात भर उसका कोई पता नहीं पाया। परेशान परिजन नीता को इधर-उधर रहे। इसके बाद नीता के परिजनों को पता कि उसका रक्तरंजित शव रौतेला खिरक वे में मिला। यह पता चलते ही परिजनों के पैरों जमीन खिसक गई।
शरीर, गर्दन और हाथ पर चोट के निशान
नीता केवट के शरीर, गर्दन और हाथ पर चोट के निशान मिले हैं, जबकि चेहरे पर भी गंभीर चोट के निशान मिले हैं। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी गला रेतकर हत्या की है। परिजनों ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है। बहरहाल जेरोन पुलिस ने जिला अस्पताल में नीता का पोस्टमार्टम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।