एक तरफ बज रही थी शहनाई , बही दादी पोते को मौत से पसर गया मातम

ग्वालियर : जहां शहनाई बज रही थी, हर तरफ खुशियों का माहौल था, वहां अपनों के बिछड़ने का क्रंदन सुनाई दे रहा था। जब दादी और पोते की अर्थी एक साथ उठी तो पूरा गांव ही बिलख उठा। हर किसी की आंख नम थी। दिल को झकझोर देने वाली यह घटना बिजौली के बिल्हेटी गांव की थी, जहां रहने वाली पूजा की शादी करने पूरा परिवार खुशी-खुशी ट्रक में सवार होकर निकला था। नाचते-गाते पूरा परिवार को क्या पता था कि कुछ ही दूरी पर जिंदगी उनका साथ छोड़ देगी। इस घटना से पूरा गांव गमगीन था। दादी और पोते का एक साथ ही अंतिम संस्कार किया गया।
गांव वालों का कहना था- पहली बार ऐसी घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के दो सदस्यों का अंतिम संस्कार एक साथ करना पड़ा। इस घटना से दुल्हन पूजा सबसे ज्यादा व्यथित थी, वह अपनों को याद कर बेसुध हो गई। बार-बार बोल रही थी, काश आज एक साथ न निकले होते। घटना की खबर लगते ही टीकमगढ़ जतारा से वर पक्ष के लोग भी दतिया जिला अस्पताल पहुंचे। जहां तय किया गया कि हल्दी चढ़ी दुल्हन की शादी अब सादगी से मंदिर में कराई जाएगी। पूजा की शादी जतारा निवासी बबलू खटीक के पुत्र आकाश के साथ तय हुई थी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह बिल्हेटी गांव पहुंचे। उन्होंने परिवार को संकट की इस घड़ी में शासन द्वारा मिलने वाली सहायता का भरोसा दिलाया।
शादी समारोह में पहुंचने की जल्दी के कारण शार्टकट रास्ते का सहारा लेना जान पर भारी पड़ गया। जल्दी के चक्कर में ग्वालियर से गोराघाट के रास्ते आड़े गोला कामद से उनाव के रास्ते झांसी निकलने के लिए ट्रक को चालक शार्टकट के रास्ते ला रहा था। लेकिन बुहारा पहुंचते ही कच्चे रास्ते से निकलते वक्त मिनी ट्रक गीली मिट्टी में अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरा। जब तक सवार लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही कुछ लोग पानी में बह गए और कुछ लोग गाड़ी के नीचे दब गए। वहीं लोगों की चिल्लाने की आवाजें आने लगी।नाले का पानी जेसीबी से रोड काटकर निकाला गया। तब जाकर शव बाहर निकाले जा सके

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top