सागर । पुलिस अधीक्षक सागर के चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग देवरी के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी देवरी उपमा सिंह द्वारा टीम गठित की गई जो दिनांक 17.06.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम माधौ में जवाहर दांगी ने अपने खेत में बनी टपरिया के पीछे गांजे के पेड (पौधे लगाये हैं सूचना तस्दीक हेतु गठित टीम उनि शैलेन्द्र सिंह व हमराह आर. कुलवंत, आर. राजीव, आर. वीरेन्द्र एवं गवाहों के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पंहुचे तो एक व्यक्ति दूर से पुलिस को आता देख खेत से जंगल की ओर भाग गया टीम द्वारा जवाहर दांगी के खेत में बनी टपरिया के पीछे तलाश किया तो अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे-भरे गीले पौधे लगे मिले जिन्हे उखडवाकर पौधों की गिनती की गयी जो कुल 31 नग गांजे के पौधे कुल वजनी 1 किला 760 ग्राम कीमती 5000 रुपये के जप्त किये गये। आरोपी जवाहर दांगी के विरुध धारा 8/20 एन.डी.पीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी जवाहर दांगी फरार हो गया था जिसे दिनांक 18.06.2023 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरी, उपमा सिंह थाना प्रभारी देवरी, उनि शैलेन्द्र सिंह, उनि निशांत भगत, आर कुलवंत, आर. राजीव, आर. वीरेन्द्र, आर. मुकेश की सराहनीय भूमिका रही है।