जीवन में सफल होना है तो बड़ा लक्ष्य तय करके पूर्ण मेहनत से आगे बढ़े- शैलेंद्र कुमार जैन
सागर। अशासकीय विद्यालयों का संगठन सेवा संगठन मध्य प्रदेश द्वारा कक्षा5 वीं,8वी,10 वीं एवं 12 वीं कक्षा में टॉप करने वाले प्रतिभा वान लगभग 500 छात्रों का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविंद्र भवन सभागार में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे सागर विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने की,विशिष्ट अतिथि के रुप मे सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उनका पूजन कर किया गया,इसके बाद बच्चियों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। मंचसीन अतिथियों में जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक,संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा,उपस्थित थे। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि शैलेंद्र जैन जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में वे विद्यार्थी यहां पर उपाथित है जिन्होंने अपने अपने विद्यालय स्तर पर टॉप किया है आप सभी बहुत ही सामान्य परिवार के बच्चे हैं आपको एक प्लेटफार्म मिला है अब उसका उपयोग करके बड़ा लक्ष्य तय करके जीवन में उसको प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संसाधनों की आवश्यकता नहीं होती बल्कि हौसले की जरूरत होती है आज हम देख रहे हैं की यूपीएससी,पीएससी एवं अन्य परीक्षाओं में ऑटो वाले,रिक्शा वाले,सब्जी वाले या सामान्य नोकरी करने वालों के बच्चो ने सफलता प्राप्त की है,यह सफलता इस बात का घोतक है कि यदि हम कम संसाधनों में पूर्ण लगन और एकाग्रता से मेहनत करें तो जरूर सफल होंगे,उन्होंने बच्चो के माता पिता को भी बधाई देते हुए उनके योगदान की चर्चा की विधायक प्रदीप लारिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बच्चों ने निरंतर पढ़ाई और मेहनत करके अपने माता पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है,कोविड में भी हमारे बच्चों ने निरंतर मेहनत की,उन्होंने कहा कि हमें अपनी इच्छा बच्चों पर थोपना नही चाहिए,उनकी रुचि को देखते हुए उसका सम्मान करना चाहिए।
मैं स्वयं इंजीनियरिंग में नहीं आना चाहता था परंतु परिवार के दबाव में मुझे इंजीनियरिंग करना पड़ा,पर मेरी रुचि राजनीति में है और मैने इस क्षेत्र को चुना यह भी समाज सेवा के लिए बहुत बड़ा सेक्टर है जिसके अंतर्गत सभी कार्य आते हैं और हमारा प्रयास होता है की हम हर क्षेत्र में कार्य करें।
एसपी अभिषेक तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चो जीवन में हमें दिशा तो मिल जाती है लेकिन आपकी दूरी आपकी मेहनत और एकाग्रता पर निर्भर करती है,माता पिता अपने सामर्थ्य से ज्यादा अपने बच्चो के भविष्य को बनाने के लिए मेहनत करते हैं त्याग करते हैं क्या हम उन लोगों के त्याग को ध्यान में रखकर अपनी मेहनत करते हैं,हमे अपने जीवन में बड़े से बड़ा लक्ष्य रखना चाहिए। प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए चाहिए की वह अपनी क्लास के बच्चो को भी दिशा प्रदान करें उनके रोल मॉडल बनें।