गाये के बछड़े को आवारा कुत्तों ने घायल कर दिया, पशु सेवा 4 घण्टे तक नही पहुची

 

सागर। शुक्रवार की सुबह घायल बछड़े के इलाज में पशु चिकित्सक द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया हैं

दरअसल सागर में पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कोषालय कार्यालय के पास गाय के बछड़े को आवारा कुत्तों ने जगह-जगह से काट कर घायल कर दिया जब यह घटना यहां सुबह पूजा करने आए संकट मोचन हनुमान मंदिर के पुजारी में देखी तो उन्होंने यहां से कुत्तों को खदेड़ कर गाय के बछड़े को सुरक्षित किया और तुरंत ही पशु चिकित्सा हेल्पलाइन नंबर पर भोपाल में फोन लगाकर मदद मांगी 4 घंटे तक कोई मदद नहीं पहुंची तो पंडित जी ने मीडिया को इस बारे में सूचना दी मीडिया ने गौ सेवा संघ से संपर्क कर घायल बछड़े के बारे में जानकारी दी लगभग आधा घंटे के बाद पशु चलीत सेवा की एंबुलेंस घायल बछड़े का इलाज करने पहुंची इस दौरान गौ सेवा संगठन के कुछ सदस्य भी यहां पहुंच गए पशु चिकित्सक द्वारा गाय के बछड़े को केवल बाहरी हिस्से में टांके डालने को लेकर गौ सेवकों और डॉक्टर में काफी देर तक बहस भी होती रही सूत्रों की माने तो पशु चिकित्सक नरेंद्र लारिया ने इस घायल बछड़े के इलाज के दौरान केवल उसके बाहरी हिस्सों पर टांके लगा दिए ऐसा करने पर इस घायल बछड़े द्वारा खाया जाने वाला अन्न और पानी उसके पेट से बाहर आ सकता था जब मामला बड़ा तो पशु चिकित्सक लारिया ने घायल बछड़े को लगाए हुए टांके काट दिए और बछड़े का इलाज वरिष्ठ सर्जन के द्वारा कराने की बात कहीं अंततः पशु सर्जन में यहां पहुंच कर घायल बछड़े का इलाज कर इस मामले को शांत किया फिलहाल यह बछड़ा अभी इसी स्थान पर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है इस पूरी वारदात के बाद पशु चिकित्सकों की लापरवाही भी उजागर हुई है इस मामले को लेकर कुछ समाज सेबी संगठनों ने डॉक्टर की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने की बात कही है प्रशासन द्वारा इस चिकित्सक पर आगे कार्यवाही जो भी हो वह तो आने वाला समय ही बताएगा मगर इस पूरे मामले में पशु चिकित्सक की लापरवाही भी साफ नजर आई है जो सहर में चिंता का विषय भी बनी हुई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top