नौरादेही अभ्यारण में पर्यटकों का प्रवेश बंद ,करना होगा अब इतना इंतजार

 

MP: प्रदेश का सबसे बड़ा नौरादेही अभ्यारण्य शनिवार एक जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद हो गया है। यहां जंगली जानवर देखने के लिए पर्यटकों को तीन महीने इंतजार करना होगा। एक अक्टूबर को जब अभयारण्य खुलेगा, तब सैलानी यहां प्रवेश कर सकेंगे। बता दें कि नौरादेही और दमोह के रानी दुर्गावती अभ्यारण्य को मिलाकर प्रदेश का सातवा टाइगर रिजर्व बनाया जा रहा है और वर्तमान में नौरादेही में 15 बाघ हैं और एक बाघ एन-2 किशन की कुछ दिन पहले लड़ाई में मौत हो चुकी है।

नौरादेही अभ्यारण्य में बाघों को बसाने के उद्देश्य से 2018 में बाघ, बाघिन को लाया गया था और वर्तमान में यहां बाघों के परिवार की तीन पीढ़ियां रह रही हैं। लेकिन जंगल के राजा और परिवार के मुखिया की मौत हो गई है, जिससे एक ही परिवार के वर्तमान में 14 बाघ हैं जबकि एक अन्य बाघ एन-3 कहीं दूसरे अभयारण्य से दो साल पहले यहां आ गया था और यहीं बसकर रह गया था।

 

तीन महीने के लिए बंद अभयारण्य…

नौरादेही अभ्यारण्य एक जुलाई से तीन महीने के लिए बंद हो गया है। इसके साथ प्रदेश के सभी नेशनल पार्क और अभ्यारण्य बंद हो जाते हैं। अधिकारियों की माने तो बारिश के दिनों में जंगली रास्तों में दलदल हो जाता है और ऐसे में सैलानियों क़ा जंगल भ्रमण करना खतरनाक साबित हो जाता है। इसलिये अन्य पार्को के साथ नौरादेही अभ्यारण्य भी एक जुलाई से बंद कर दिया जाता है। क्योंकि यदि दलदल वाले क्षेत्र में सैलानियों को भ्रमण कराने वाला वाहन फंस जाता है तो जंगली जानवर सैलानियों क़ो नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए इन सभी कारणों को देखते हुए तीन महीने के लिए पार्क और अभ्यारण्य बंद कर दिए जाते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top