निरीक्षण में बंद मिली शालाए ,प्रधानाध्यापक का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी

निरीक्षण में बंद मिली शालाए ,प्रधानाध्यापक का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी

साग़र। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के तत्काल पश्चात जिला शिक्षा केंद्र की परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा द्वारा जिले की शालाओं की मानिटरिंग की जा रही है श्री गिरीश मिश्रा द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र के अनुसार सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्रातः 10:00 से 1:00 तक संचालित होना है जिसमें निम्नलिखित शालाये बंद पाई गई।

समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विधालयों में यथास्थिति प्रधानाध्यापक / शाला प्रभारी / शिक्षक प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक विधालय में अनिवार्यतः उपस्थित रहें ताकि नवीन नामांकन हेतु इच्छुक छात्रों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई उपत्पन्न न हो । अतः संबंधित  मनीषा आदर्श प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.शाला बहेरियागदगद का एक दिवस का अवैतनिक अवकाश किया जाता है।

दिनांक 06.06.2023 को समय दोपहर 1:00 बजे शा.मा.शाला बहेरिया गदगद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें शाला बंद पायी गई। इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक शाला परसोरिया का 12:00 बजे निरीक्षण किया गया जिसमें साला बंद पाई गई ।

शाला के प्रधानाध्यापक  मनु लाल अहिरवार का 1 दिन का वेतन काटा जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र  गिरीश मिश्रा ने समस्त प्राथमिक माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापकों को निर्देशित किया है कि राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश अनुसार सभी साला एवं प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित हों जिसमें प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहकर शाला से संबंधित कार्य संपादित करेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top