SAGAR : व्यवस्थाओं में सुधार के लिए अपनी टीम के साथ BMC पहुंचे विधायक

विधायक  शैलेंद्र जैन ने आज को बीएमसी पहुंचे और वहां पर व्यवस्थाओं का फॉलो अप लिया।

विधायक श्री जैन ने सीताराम रसोई द्वारा दुरुस्त किए गए 15 पलंग जिनकी चद्दर खराब हो गई थी उन्हें बदलकर रंग रोगन कर पूरा नया करके बीएमसी प्रबंधन को सुपुर्द किया। इन पलंग के गद्दों के लिए विधायक शैलेंद्र जैन ने अभी प्रारंभिक रूप से 10 गद्दे प्रदान करने की सहमति दी। इसके बाद लगातार रोटेशन में गद्दों को भी दुरुस्त किया जाएगा। विधायक श्री जैन की प्रेरणा से इंजी संजय मिश्रा ने खैतान कंपनी के 05 कूलर बर्न वार्ड को प्रदान किए। विधायक श्री जैन सबसे पहले दवा वितरण कक्ष पहुंचे और मरीज तथा उनके परिजनों से चर्चा की और ड्यूटीरत फार्मासिस्ट को निर्देशित किया कि चिकित्सक द्वारा लिखी गई यदि कोई दवा आपके पास उपलब्ध नहीं है तो इसके लिए आप अस्पताल प्रबंधन को अवगत कराए। इसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर बने हुए टॉयलेट निरीक्षण किया। सीताराम रसोई संस्था द्वारा नलों में टोंटी लगा दी गई है। सफाई व्यवस्था बेहतर हुई है। सभी वार्डों में टॉयलेट्स सफाई की व्यवस्था भी काफी दुरुस्त हो गई है। विधायक जैन ने सभी टॉयलेट्स में अधिकृत कर्मचारी का मोबाइल नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। बीएमसी परिसर में बीच बीच में स्थित कोर्ट यार्ड को भी मरीजों और उनके परिजनों को बैठने के लिए व्यवस्थित किया जा रहा है। उन्होंने पूरे परिसर में लोगों को मार्ग दर्शन के लिए साइनेज लगवाने लाइनिंग करने के निर्देश दिए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top