SAGAR : पुलिस ने बिना नंबर की अल्टो कार से 24 पेटी अवैध शराब पकड़ी

सागर। बहेरिया पुलिस ने मुखविर की सूचना पर दिनांक 04.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी कर्रापुर के द्वारा तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये सागर से बण्डा की ओर जा रही एक ग्रे कलर की बिना नम्बर की अल्टो कार पर अवैध रूप से शराब रखे आ रही है जो मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ कार्य. प्र.आर. अनंत कुमार व आर नरेश एवं स्वतंत्र सातियों को लेकर मय प्राईवेट वाहन से रवाना होकर सागर बण्डा रोड़ कर्रापुर तिगड्डा के पास पहुंचकर मुखबिर के बताये अनुसार बिना नम्बर की ग्रे कलर की अल्टो कार का इंतजार किया जो कुछ समय बाद सागर तरफ से बिना नंबर की अल्टो कार आती दिखी जिसे हमराह स्टाफ की मदद से रोकने का प्रयास किया जो नहीं रुकी एवं कार चालक पुलिस को चकमा देकर और तेज गति से अल्टो कार को भगाने लगा जिसका प्राईवेट वाहन से पीछा किया जो गोरा हार में रामनरेश ठाकुर के खेत के पास चालक कार को क्षतिग्रस्त हालत में छोड़कर नागा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ने का प्रयास किया जो झाडियों का फायदा उढ़ाकर भाग गया। अल्टो कार की तलाशी ली गई जो कार के अन्दर सीटों के बीच में एवं मीछे डिग्गी में खाकी रंग के पुट्ठों में 24 पेटी अवैध देशी लाल मसाला शराब रखी मिली। सगर गवाहान के 24 पेटी अवैध देशी लाल मसाला शराब कुल 216 लीटर बल्क कीमती करीब 108000, रुपये व एक पुरानी अल्टो कार क MP15CC4898 कीमती करीबन 350000 रूपये की मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया उक्त वाहन चालक का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर ही अज्ञात फरार वाहन चालक के विरुध्द अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी कर्रापुर उप निरी. धर्मेन्द्र सिंह लोधी कार्य प्र. और अनन्त कुमार, आर नरेश की सराहनीय भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top