SAGAR : लाडली बहिना योजना” में पात्र बहिनों को योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण किए गए

लाडली बहन योजना का उद्देश्य परिवार स्तर पर लिए जाने वाले निर्णयों में महिलाओं की भूमिका बढ़ाना है 

लाडली बहन योजना महिलाओं को सशक्त करने के लिए है: नगर विधायक शैलेंद्र जैन

सागर।सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने आज केशव गंज वार्ड पहुंचकर लाडली बहना योजना के हितग्राही बहनों को प्रमाण पत्र वितरित किए, प्रदेश की सरकार ने लाडली बहिनों के सशक्तिकरण से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाडली बहिना योजना” में पात्र बहिनों को योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण कर सभी बहनों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद चमन अंसारी एवं बड़ी संख्या में बहने मौजूद मौजूद थी

विधायक शैलेंद्र जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि परिवार एक गाड़ी की तरह हैं एक पहिया अगर यहां बैठा है तो दूसरा पहिया पुरुष वर्ग है अब मैं मानता हूं परिवार में यह पाया अगर थोड़ा-बहुत लेफ्ट राइट हो जाय पंचर हो जाए तो शायद नुकसान तो नहीं होता लेकिन यह जो है सबसे महत्वपूर्ण अंग है इसके बगैर कल्पना नहीं की जा सकती है आज के यहां प्रदान किए जाने हैं जिसके तहत आगामी 10 जून के बाद आप सब लोगों के बैंक खाते में ₹1000 महीने यानी कि वर्ष में ₹12000 आपके खाते में जमा होंगे और यह ₹12000 में और किसी का प्यार नहीं होगा और किसी का नहीं होगा वह पैसे आप अपनी स्वेच्छा से अपनी स्वावलंबन के लिए अपने परिवार के लिए सर्च कर सकते हैं इस तरह की व्यवस्था यशस्वी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन सम्मानित शिवराज सिंह चौहान जी ने की है मैं आप सभी की ओर से मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद देना चाहता हूं साधुवाद देना चाहता हूं अल्लाह ताला भी उन्हे काम करने की शुभकामनाएं  

मेरा जो मकान है जहां उसने नहीं बताएं सब लोग हमारे दादा गांव से आए शहर में यह जो मकान जो जहां पर ऑफिस है हमारा जहां कभी बीड़ी बनाने का काम होता था वही हमारी पैदाइश है तो इस नाते किशनगंज में जो है हमारी पैदाइश है तो केशव गंज मेरा आत्मीय लगाव रहा अभी मैं अंबेडकर वार्ड में रहता हूं

आपके पास नहीं पहना जो है यह हम अपनी बहनों को पैरों पर खड़ा करने के लिए 100 लंबी बनाने के लिए एक बहुत बड़ी क्रांतिकारी योजना है मैं निश्चित रूप से अभिभूत हूं लाडली लक्ष्मी योजना ने बेटियों को मजबूरी और आत्मनिर्भर बनाया है जब किसी के घर में बेटा होता है तो गाजे बाजे के साथ में सभी लोग खुशियां मनाते हैं और जब बेटी होती है तो उनके चेहरे की रौनक ही चली जाती है लेकिन हमारी हमारी सरकार ने बेटियों के जन्म लेने पर १लाख ४५हजार रुपए सरकार दे रही है जिससे आज कोई भी बेटी को बोझ नहीं समझते आज की सरकार ने बेटी को लाली बेटी बना दिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top