सागर : नरयावली थाना क्षेत्र में जहर पीने से युवक की मौत हो गई। परिवार वालों ने उसे गंभीर अवस्था में बीएमसी में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान युवक ने दमतोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया है। पुलिस के अनुसार ग्राम लुहारी निवासी दिलीप पुत्र रामलाल अहिरवार उम्र 26 साल ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान गुरुवार को दिलीप की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। वह घर से खेत जाने का कहकर निकला था। लेकिन खेत पहुंचने से पहले उसने शराब पी ली। खेत पहुंचा और वहां अज्ञात कारणों के चलते जहर पी लिया। परिवार के लोग खेत पहुंचे तो वह बदहवास अवस्था में पड़ा था। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौत हो गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही मृतक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।