सागर। जिला यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष सागर साहू के नेतृत्व में उड़ीसा के बालासोर ट्रिपल ट्रेन हादसे में 288 लोगों की जान गई और हजारों लोग घायल हुए मृतक लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च कांग्रेस कार्यालय सागर से तीन बत्ती डॉ हरिसिंह गौर तक निकाला गया और मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
जिला अध्यक्ष सागर साहू ने बताया कि यह एक बहुत दुखद घटना है पूरा भारत देश शोक में डूबा है, और इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच हो व दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाये जिससे मृतक परिवारों को न्याय मिले सके सेवादल यंग ब्रिगेड रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग करता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, हेमराज रजक,गोवर्धन रैकवार, रवि केसरवानी, दास रैकवार, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल चौबे, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, सेवादल महिला विंग की अध्यक्ष रजिया खान, मकरोनिया नगर अध्यक्ष संजय रोहिदास, चंदन रैदास, कल्लू पटेल पार्षद रिचा गौड, ठाकुर अमर सिंह,रोहित मांडले, नीलेश अहिरवार,जैद खान, आशीष मुखिया, प्रशांत साहू, अंकित साहू, शुभम सोनी, शाहबाज खान, तरुण कोरी, आशीष चौरसिया, अजय ठाकुर रमन दांगी, उमेश ठेकेदार, अभय दुबे, धीरज बाल्मीकि संचित साहू सुमित पांडे समित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।