SAGAR : मौसम में बदलाव एवं बढ़ते तापमान से लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सलाह
वर्तमान में मौसम में लगातार बदलाव एवं तापमान में तेजी से वृद्धि को देखते हुए तथा तेजी से गर्म हवाएं चलने लगी हैं, जिसके कारण लू लगने की आशंका बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लू से बचने के लिए जन सामान्य को ज्यादा समय तक घर में रहने एवं अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। आमजन अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।
आम जन अतिआवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, खाली पेट घर से बाहर न जायें, इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी जरूर पियें। लू से बचाव के लिए देशी घरेलू उपाय आम का पना, नीबू का पानी एवं प्याज के रस का उपयोग करें। बाहर निकलते समय सूती कपड़े से चेहरा और सर ढक़कर रखें तथा पानी साथ में जरूर रखें। पहनने के लिए सूती कपड़ों का अधिक उपयोग करें। अगर लू के लक्षण जैसे मितली आने, गला सूखने तथा बुखार का प्रकोप होने जैसा लगे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उचित उपचार करायें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठन्डे वातावरण से गरम या गरम वातावरण से ठण्डे में अचानक न जाने की भी सलाह दी गई है।
ख़ास ख़बरें
- 13 / 09 : जंगल में मिला युवक का फांसी पर झूलता शव, पुलिस जांच में जुटी
- 13 / 09 : सागर में लेखापाल की संदिग्ध मौत पर तनाव, चक्काजाम और हड़ताल, आरटीआई एक्टविस्ट पर आरोप
- 12 / 09 : सागर में छात्रों की पुस्तकें कबाड़ी को बेचने के आरोप में बड़ी कार्रवाई,कमिश्नर ने प्राचार्य कोनिलंबित किया
- 12 / 09 : सागर: भ्रष्टाचार प्रकरण में इन आरोपियों का न्यायालय में चालान पेश
- 12 / 09 : हंगामे के चलते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम रद्द
SAGAR : मौसम में बदलाव एवं बढ़ते तापमान से लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सलाह

KhabarKaAsar.com
Some Other News