टीकमगढ़ : सुरक्षित समाज अभिमन्यु अभियान 12 से 19 जून तक चलाया जा रहा है
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु संचालित किए जाने के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं डीएसपी महिला सेल सुश्री प्रिया सिंधी के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु” अभियान 12 जून से 19 जून तक चलाया जा रहा है।
जिसमें जिले के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने थाना, चौकी स्तर महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु अभिमन्यु जागरूकता अभियान संचालित करें ।
प्रत्येक पुरुष अभिमन्यु की तरह समाज में व्याप्त बुराईयों जैसे लिंगभेद, अशिक्षा, भ्रूण हत्या, असंवेदनशीलता, अश्लीलता, रूढ़िवादिता, दहेजप्रथा, नशा आदि के चक्रव्यूह को तोड़े ।
महिला अपराध घटित होने पर चुप ना रहे एवं आवाज उठाए । जिससे समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो।समाज में लड़कों एवं पुरुषों को न केवल महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जाए बल्कि उनमे महिलाओ व बालिकाओ के प्रति सम्मान की दृष्टि व सकारात्मक व्यवहार विकसित कराया जाए।
इसी क्रम में आज दिनांक 14.6.23 को टीकमगढ़ नगर के गांधी चौराहे पर सुश्री प्रिया सिंधी के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस एवं ग्रामीण स्वावलंबन समिति के सदस्यों तथा अन्य नागरिकों द्वारा लोगों को उक्त अभियान के तहत रंगोली
बनाकर तथा पंपलेट आदि वितरित कर जागरूक किया गया