आठ वर्षीय बालक की रिश्तेदार ने ही बेरहमी से करदी हत्या, 15 दिन से लापता था बालक

ग्वालियर से करीब 25 किलोमीटर दूर बिजौली गांव में रहने वाले आठ वर्षीय बालक की उसके रिश्तेदार ने ही बेरहमी से हत्या कर डाली। बालक 15 दिन से लापता था। हत्या उसके लापता होने के कुछ देर बाद ही कर दी गई थी। संदेही को जब पुलिस ने हिरासत में लिया तो उसने पूरी कहानी सुना दी, लेकिन अभी लाश पुलिस को नहीं मिली है। उसने जंगल में जहां लाश फेंकी, वह स्थान पुलिस को दिखा दिया है। इस स्थान को पूरी तरह सुरक्षित कर दिया गया है, क्योंकि अंधेरा होने के चलते तलाश नहीं हो सकी। सुबह आठ बजे फोरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड को बुलवाया गया है। यहां सुबह से तलाश की जाएगी। जो आरोपित है, वह स्वजन के साथ बच्चे को ढूंढने का नाटक करता रहा। इसमें यह भी सामने आया है कि उसने कुछ दिन पहले स्वजन को गुमराह करने के लिए फिरौती भी मांगी थी। हालांकि हत्या की कहानी को पुलिस अफसरों ने अभी दबा दिया है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संदेही ने हत्या स्वीकार कर रही है।

बिजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पारसेन गांव का रहने वाले किशोर माहौर का बेटा ध्रुव 31 मई को दोपहर करीब तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसे स्वजन ने तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। दो जून को अपहरण का मामला बिजौली थाने में दर्ज किया गया। बच्चे का सुराग न लगने पर बिजौली थाने के अलावा बेहट, हस्तिनापुर, उटीला थाने के पुलिस अधिकारियों को भी पड़ताल में लगाया। इसी बीच पुलिस को एक सुराग मिला। इसी पर काम करते हुए संदेही को हिरासत में लिया तो उसने बच्चे की हत्या करना स्वीकार किया है। जिस संदेही को पकड़ा है, वह उसका रिश्तेदार ही लगता है और उसे बच्चा चाचा कहकर बुलाता था। वह स्वजन के साथ ही घूम रहा था, जिससे उस पर शक न हो। ऐसा बताया गया है, उसने कुछ ही देर बाद हत्या कर दी थी। अभी संदेही से पूछताछ चल रही है। उसे उस स्थान पर भी ले जाया गया, जहां उसने लाश फेंकना बताई, लेकिन रात होने की वजह से शव बरामद नहीं हो सका। अब सुबह तलाश की जाएगी।

हत्या के दो एंगल पर पड़ताल चल रही है। सूत्रों का कहना है कि एक तो पैसे के लिए और दूसरा सेक्सुअल असाल्ट वजह हो सकती है। हालांकि अभी यह कहानी स्पष्ट नहीं है। बच्चे का सुराग नहीं लग रहा था। इसके चलते जिला पंचायत उपाध्यक्ष सतेंद्र घुरैया ने बच्चे की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इस संबंध में फेसबुक पेज पर भी वीडियो अपलोड की थी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top