सागर। वन विभाग की भूमि से कथित रूप से हटाये गए अतिक्रमण को लेकर बड़ा बवाल होते दिखाई दिया एक और पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने मामले पर राजनेतिक विगुल फूंक दिया दूसरी ओर वन अधिकारी को सस्पेंड करने के बाद आक्रोशित संघ ने ज्ञापन सौपा
सागर विकासखंड के ग्राम रेपुरा से वन विभाग की भूमि पर से वन, राजस्व विभाग एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। डीएफओ दक्षिण महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण न करें। डीएफओ दक्षिण महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम रेपुरा में वन भूमि के रिजर्व फॉरेस्ट कक्ष क्रमांक 740 में अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों का वन, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई द्वारा वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है।
उन्होंने बताया कि इन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम- 1927 के तहत पीओआर दर्ज की गई एवं धारा 80 का नोटिस दिया जाकर अंतिम बेदखली आदेश पारित किया गया था। उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों को कई बार स्वैच्छा से अतिक्रमण हटाने हेतु कहा गया था और पर्याप्त समय एवं अवसर प्रदान किए गए थे, किंतु इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। तब जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में इस प्रकरण को रखा गया एवं आम सहमति बनने के बाद गत दिवस संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
दूसरी और वन अधिकारी को सस्पेंड करने के बाद कर्मचारी संघ लामबंद हो गया और लखन सिंह की बहाली के लिए ज्ञापन सौपा।