बीना : सरेआम रेलवे कर्मचारी की पीठ में चाकू घोंप कर की हत्या, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिसबीना के छोटी बजरिया स्थित गणेश वार्ड में मामूली बात को लेकर सरेआम एक रेलवे कर्मचारी की पीठ में चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से वार्ड में दहशत का माहौल बना हुआ है। अब सोमवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
मामूली बात को लेकर कर दी गई हत्या
जानकारी के मुताबिक संदीप पिता अशोक यादव (33) निवासी गणेश वार्ड बाजार से लौट कर अपने घर जा रहा था। रास्ते में चिराग यादव दुकान पर बैठा हुआ था और उसने एक माह पहले हुए मामूली विवाद को लेकर संदीप को रोककर उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
इसी दौरान आरोपी चाकू लेकर आया और पीठ पर वार कर दिए। परिवार के लोगों को • सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।
एक माह पहले ही युवक की हुई थी शादी
मृतक के परिजनों ने बताया कि संदीप यादव की शादी एक माह पहले ही हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व आसपास के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। साथ ही मां सहित परिवार के अन्य लोग भी सदमें में हैं।
हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी
बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि पिछले महीने मृतक और आरोपी के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें उसी विवाद के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।