5 और 3 हजार रुपये के इन दो इनामी आरोपीयों को पुलिस ने पकड़ा

5 और 3 हजार रुपये के दो इनामी आरोपीयों को पुलिस ने पकड़ा

सागर। पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की जिले के सभी थानों के टॉप टेन वांटेड फरार आरोपियों हर संभव तलाश कर गिरफ्तार किया जावे श्रीमान के आदेश के पालन में सभी तरह के प्रयास करते हुए मुखबिर तंत्र को और सक्रिय किया गया एवं साइबर सेल की मदद के परिणाम स्वरूप
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं अनुविभागीय अधिकारी बीना के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बीना के कुशल नेतृत्व में थाना बीना के अपराध क्रमांक 873/22 धारा 363,366(a),376(2)(N),506 ताहि 5/6 पाक्सो एक्ट के फरार 5000 हजार के ईनामी आरोपी संदीप तिवारी पिता सुरेंद्र तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम आगासौद थाना आगासौद जिला सागर को आगासौद से एवं अपराध क्रमांक 897/22 धारा 294,323,307,34 ताहि 3(2)(5) एससीएसएसटी एक्ट के फरार 3000 हजार के ईनामी यस सेन उर्फ़ अस्सू पिता धर्मेंद्र सेन उम्र 23 वर्ष निवासी बिलगैया वार्ड, बीना को इंदौर से दिनांक 16/06/23 को मिसरोद जिला भोपाल से गिरिफ्तार कर आज दिनांक 16/06/23 को माननीय न्यायालय बीना पेश किया.जहा से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नईबस्ती रामदीन सिंह, प्रआर कृष्ण कुमार यादव,प्रआर सौरभ रैकवार(साइबर सेल), आरक्षक हेमेंद्र सिंह, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, आरक्षक जीतेन्द्र धाकड़, आर मुकुल शुक्ला,मआर रक्षा साहू की सराहनीय भूमिका रही.

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top