सागर। राजस्व विभाग के घूसखोर पटवारी पर लोकायुक्त की कार्यवाही हुई है जहाँ पटवारी एक फरियादी से जमीन के नामांतरण मामले में 8 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था लोकायुक्त टीम ने मामले में सत्यापन के बाद शुक्रवार को जब जाल बिछाया तो पटवारी इसमें फंस गया आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में आवेदक संजय कुर्मी पिता स्व.प्रकाश कुर्मी ग्राम लोहर्रा तहसील राहतगढ़ ने कुछ दिनों पहले शिकायत दर्ज कराई कराई थी। इसमें उसने बताया था कि पटवारी अनुराग ताम्रकार, पटवारी हल्का नं- 40 लोहर्रा तहसील राहतगढ़ द्वारा आठ हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। यह रिश्वत आवेदक की जमीन अपनी मां के नाम करवाने की एवज में मांगी गई थी। आवेदक की शिकायत के बाद लोकायुक्त एसपी कार्यालय में इसका बाकायदा सत्यापन कराया गया और उसके पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। शुक्रवार को आवेदक ने उक्त पटवारी को सिविल लाइंस सागर स्थित पम्मा साहु काम्पलेक्स के सामने बुलाया। जैसे ही यहां आकर पटवारी ने पांच-पांच सौ रुपए के नोटों के रूप में कुल आठ हजार रुपए हाथ में लिए, आसपास खड़े लोकायुक्त टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम में डीएसपी राजेश खेड़े, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, मंजु सिंह, निरीक्षक केपीएस बेन, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय, आरक्षक आशुतोष व्यास, संतोष गोस्वामी, विक्रम सिंह व सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।