जल स्रोतों के संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने हुई पेंटिंग प्रतियोगिता

जल स्रोतों के संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने हुई पेंटिंग प्रतियोगिता
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के व्यावहारिक भूगर्भ विज्ञान के तत्त्वावधान में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार एवं केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के निर्देशानुसार‘मिशन लाइफ फॉर इनवायरमेंट’ थीम पर दिनांक 02-03 जून को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. ‘जब सुरक्षित रहेगा जल हमारा, तब सुरक्षित रहेगा जीवन हमारा’ विषय पर केंद्रित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने कई जल प्रदूषण संबंधी जागरूकता संदेश देते हुए पेंटिंग्स बनाई.
वैज्ञानिक अनख अजय ने सागर जिले में भूगर्म में स्थित चट्टानों में जमा पानी के मानचित्रण पर प्रस्तुति दी.  प्रो. पी. के कठल ने पृथ्वी की उत्पति पर विशेष व्याख्यान दिया. विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के बीच ‘जल स्रोतों के संरक्षण में किसकी भूमिका महत्त्वपूर्ण है?’ विषय पर वक्तृता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. हेरेल थॉमस सहित विभाग के शिक्षक, विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे.
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top