ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बड़े, जागरूकता अभियान ठंडे बस्ते में

सागर। मध्यप्रदेश में साइबर क्राइम,ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं एक ओर पब्लिक अवेयरनेस की कमी और लोगो को जरूरी जानकारी पहुचाने में संबंधित विभागों का फिसड्डी रवैया सामने आ रहा हैं।

मध्यप्रदेश के सागर में भी लगातार ऑनलाइन फ्रॉड सामने आ रहे हैं ताजा मामले में कोतवाली अन्तर्गत एक फेसबुक ID हूबहू बना कर पैसे मांगे गए जिसमे पीड़ित से बोला गया कि 5 रुपये डालकर चेक कर लो में 25 हजार रुपये भेज रहा हूँ और जैसे ही दी गयी लिंक पर क्लिक किया गया पीड़ित के पैसे कट गए करीब 33 हजार, ऐसा ही गोपालगंज थाना अंतर्गत का मामला सामने आया है जहाँ इसी तरह की वारदात हुई और 85137 रुपये एक लड़की के कट गए। दोनो ही मामलों में धारा 420 के तहत FIR दर्ज कर ली गयी है पर अधिकांश फ्रॉड के मामलें प्रदेश के बाहर से ऑपरेट होते हैं तो पुलिस टीम को सफलता हाथ कम ही लगती हैं।

दरअसल साइबर फ्रॉड पर लोगो को जागरूक करने की जरूरत है और यह क्रम लगातार चलता रहना चाहिए तब जाकर साइबर फ्रॉड में कमी देखी जा सकती हैं।

गजेंद्र ठाकुर✍️

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top