MP : प्रदेश में शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत एक करोड़ 20 लाख महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये आज से आने प्रारंभ हो जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शाम छह बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खातों में 1200 करोड़ रुपये अंतरित करेंगे, साथ ही बहनों से संवाद भी करेंगे।
इस अवसर पर पूरे प्रदेश में उत्सव मनाया जाएगा। सभी जिलों, गांव और वार्ड स्तर पर कार्यक्रम होंगे। कहीं ढोल बजाए जाएंगे तो कहीं आतिशबाजी होगी। कहीं, घरों में दीपक जलाए जाएंगे तो कहीं बहनों के पांव पखारे जाएंगे। मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि जिलों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
https://twitter.com/pwdminmp/status/1667358478384365570?s=19
प्रदेश में योजना में एक करोड़ 25 लाख छह हजार 186 बहनों का पंजीयन हुआ है। इन सभी के खातों में एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह जमा किए जाएंगे। इसके लिए बैंक खातों को आधार और समग्र आइडी से लिंक किया जा चुका है। पांच लाख आवेदन प्रक्रिया में हैं, इसलिए इनके खातों में राशि प्रक्रिया पूरी होने के बाद आएगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भुगतान से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन आफ इंडिया को बैंकों के माध्यम से फाइलें भेजी जा चुकी हैं। अधिकतर हितग्राहियों के खातों में राशि शनिवार को ही अंतरित हो जाएगी। बैंकिंग प्रक्रिया में जो समय लगता है, उसके कारण कुछ हितग्राहियों के खातों में राशि आने में एक या दो दिन का समय भी लग सकता है।