होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

थाना राहतगढ़ के टॉप 10 मोस्ट वांटेड आरोपियों में से एक आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

  पुलिस अधीक्षक  सागर के निर्देशन में अभियान के तहत थाना राहतगढ़ जिला सागर के अपराध क्रमांक 394/20 धारा 294,324,326,506 ताहि मे ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

 

पुलिस अधीक्षक  सागर के निर्देशन में अभियान के तहत थाना राहतगढ़ जिला सागर के अपराध क्रमांक 394/20 धारा 294,324,326,506 ताहि मे फरार आरोपी परमलाल सीर पिता भावसिंह सौर उम्र 41 साल निवासी लखनपुर थाना राहतगढ़ जिला सागर का पिछले तीन वर्षों से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु  पुलिस अधीक्षक  सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  राहतगढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राहतगढ उप निरी रामू प्रजापति के कुशल नेतृत्व में आरोपी की तलाश पतारसी हेतु टीम गठित कर आरोपी के बारे मे जानकारी एकत्रित की गई जो प्रकरण का आरोपी परमलाल सौर अपना नाम बदलकर त्यागी बाबा के रुप मे ग्राम गढ़ोही थाना बक्सवाहा जिला छतरपुर के जंगल में स्थित मंदिर में त्यागी बाबा बनकर निवासरत था जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर थाना राहतगढ़ से पुलिस टीम रवाना कर दिनांक 10.06.23 को आरोपी परमलाल सौर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण का आरोपी थाना राहतगढ़ के टॉप-10 वांटेड आरोपियों में से एक था। जिसे  न्यायालय के समक्ष पेश किया जाना है।

RNVLive

आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राहतगढ उप निरी रामू प्रजापति उनि दिलीप यादव आर. 1079 पंकज सिकरवार आर. 927 उपेन्द्र दांगी एवं साइबर सेल आरक्षक अमर की अहम भूमिका रही।